बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। सुभाष नगर रेलवे स्टेशन के पास आयोजित महापुराण ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन हुआ। कथा वाचक हर्षित उपाध्याय ने विवाह प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि शिव-पार्वती का मिलन सृष्टि के संतुलन और भक्ति का प्रतीक है। कथा का वर्णन सुनकर भक्त हर-हर महादेव के जयघोष करने लगे। मुख्य यजमान पंकज पाठक ने पूजा-अर्चना की। पुष्प वर्षा, शंख-ध्वनि और डमरू की गूंज से वातावरण शिवमय हो उठा। कथा स्थल पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...