चम्पावत, मार्च 8 -- रायनगर चौड़ी में दो दिनी वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में आठ टीम भाग ले रही हैं। उदघाटन मुकाबले में बाराकोट ने चौमेल को हराया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ अपराजिता, डॉ प्रकाश लखेडा ने किया। दूसरे मैच में बिशंग क्लब ने रायनगर चौड़ी सी टीम को हराया। तीसरे मैच में रायनगर चौड़ी ए टीम ने लोहाघाट क्लब को मात दी। रेफरी ऋषभ राय, लाइनमेन सौरभ राय रहे। आयोजक हर्षित, सौरभ राय, जितेंद्र राय, सक्षम ढेक, अनुनीत ढेक, अजय गिरी, राहुल राय, करन राय, गौरव तिवारी, भास्कर राय, अनुज राय, रोहित राय, करन, सागर राय, अंशु राय ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...