हल्द्वानी, मई 8 -- भीमताल। शहिद बहादुर सिंह मटियाली अटल आदर्श राइंका पतलोट में गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। जिसमें करीब 160 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। योग प्रतियोगिता में मंजू बुनियाल ने पहला, बबीता आर्य व नेहा त्रिपाठी ने दूसरा, त्रिलोचन भट्ट ने तीसरा स्थान पाया। जबकि निबंध में मोनिका मटियाली पहले, दिनेश खोलिया दूसरे व चंदू त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशी मटियाली ने पहला, अंकित मटियाल ने दूसरा और लतिका मटियाली ने तीसरा स्थान पाया। डॉ. तनुजा मेहता ने छात्र-छात्राओं को योग से दैनिक जीवन पर प्रभाव के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...