कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग को लेकर मां जानकी पुनर्वास समिति आश्रम के बैनर तले राजेश गुरनानी समाहरणालय के समीप बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया l चार सूत्री मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि मनिहारी में कई विस्थापित परिवारों को अभी तक पुनर्वासित नहीं किया गया है l कुमारीपुर में 13.18 एकड़ सीज की जमीन पर कारी कोसी तटबंध पर बसे लोगों को पुनर्वासित नहीं किया गया है l जबकि लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही है l मनिहारी के चरवाहा विद्यालय और सिंगल टोला में भी कई विस्थापित परिवार हैं। उन्होंने विस्थापित परिवारों को पुनर्वासित करने की मांग की l नगर निगम क्षेत्र के 4000 फुटकर दुकानदारों की समस्या की ओर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...