प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- सेन्ट जॉन्स एकेडमी विद्यालय (करछना) में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस समारोह मनाया गया। शुभारंभ प्रार्थना गीत व समूह गान से हुआ। विद्यार्थियों ने क्रिसमस गीत, नृत्य से मन मोह लिया। नाटक में प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के जरिए शांति व प्रेम का संदेश दिया गया। सांता क्लाज के रूप में आए शिक्षक ने बच्चों को उपहार बांटे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सीवी इनिस व डी. इनिस उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य डॉ. जरीन रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...