अल्मोड़ा, दिसम्बर 31 -- अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के आगमन पर पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 31 दिसंबर व एक जनवरी के लिए पुलिस से डायवर्जन प्लान जारी किया है। साथ ही यात्रियों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है। पुलिस के मुताबिक, 31 दिसम्बर व एक जनवरी को हल्द्वानी की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन अपर माल रोड से लक्ष्मेश्वर, शैल बैण्ड, एनटीडी और धारानौला, फलसीमा, एनटीडी होते हुए कसारदेवी व बिन्सर को जाएंगे। रानीखेत की ओर से कसार देवी व बिन्सर को जाने वाले चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, शैल बैण्ड, एनटीडी होते हुए जाएंगे। लमगड़ा की ओर से कसार देवी व बिन्सर को जाने वाले वाहनों के लिए फलसीमा बैण्ड, एनटीडी रूट तय किया गया है। वहीं, दोपहर दो बजे से समाप्ति तक करबला व लक्ष्मेश्वर से बड़े वाहनों का प्र...