सीतापुर, नवम्बर 11 -- अटरिया। अटरिया में चोरों ने सोमवार रात दो अलग-अलग गांवों में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मनवां पुलिस चौकी क्षेत्र के कंटाइन व बेनीमाधव पुरवा स्थित घर से लाखों रुपये के जेवर व नदगी पार कर दी। सूचना पर सीओ सिधौली कपूर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कंटाइन निवासी रूपेश सिंह के मुताबिक चोरों ने कमरे में रखें बक्से व अलमारी तोड़कर उसमें रखी 15 हजार रुपए की नगदी व सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। सुबह देखा गया तो बक्सा घर के बाहर व कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उधर, बेनीमाधव पुरवा निवासी रतिपाल सिंह ने बताया कि पांच हजार रुपए की नगदी व सोने-चांदी का सामान चोर चोरी कर ले गये। सूचना मिलने पर सिधौली सीओ कपूर कुमार, अटरिया इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता, मनवां चौकी प्रभारी राधेश्याम यादव मौके पर पहुंचे औ...