सीतापुर, जनवरी 20 -- अटरिया। महिलाओं ने ग्राम प्रधान समेत तीन पर अभद्रता कर गाली गलौज का आरोप लगाया है। अटरिया पुलिस ने प्रधान व उसके भाई समेत तीन आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है। हीरपुर निवासी राखी त्रिपाठी का आरोप‌ है कि गलत सड़क निर्माण के दौरान उसने व उसकी मां ने विरोध किया तो प्रधान बीरू यादव, उसके भाई व उनके साथ महिलाओं से गाली-गलौज कर धक्का -मुक्की करने लग। राखी के मुताबिक जब वह थाने शिकायत दर्ज कराने जा रही थी तो प्रधान ने जान से मारने की धमकी दी। अटरिया थाना प्रभारी के मुताबिक बीरू व उसके भाई सहित सतेत तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय सिधौली भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...