श्रावस्ती, जुलाई 6 -- श्रावस्ती। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता प्रेमचन्द्र प्रजापति व अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार ने शनिवार को उपकृषि निदेशक कार्यालय में उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में ओवररेटिंग, कालाबाजारी, स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर व उर्वरकों की टैगिंग आदि से सम्बन्धित जरूरी निर्देश दिए गए। बी-पैक्स सचिवों को निर्देशित किया गया कि उर्वरक का वितरण करते समय किसान की खतौनी, आधारकार्ड लेकर ही उर्वरक वितरण करें। उन्हें कोई भी अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें। पीओएस मशीन से प्राप्त रसीद भी उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...