गोपालगंज, जून 27 -- फुलवरिया। क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों के लिए खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया अब अधिक सुगम हो जाएगी, क्योंकि उनकी ई-पॉस मशीनों का डिस्प्ले बदला जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड आपूर्ति कार्यालय परिसर में विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त इंजीनियर राजीव कुमार श्रीवास्तव के पहुंचते ही सभी पीडीएस दुकानदार अपनी-अपनी मशीनें लेकर कार्यालय पहुंचे। टेक्निकल इंजीनियर ने बताया कि डिस्प्ले बदले जाने से वितरण प्रक्रिया में तकनीकी अड़चनें कम होंगी। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार हर पांच वर्ष पर ई-पॉस मशीन का डिस्प्ले बदला जाना जरूरी है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी फुलवरिया। प्रखंड क्षेत्र की जनता को इन दिनों जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले यह सुविधा प्रखंड कार्यालय से सुगमता से ...