बैतूल , दिसंबर 18 -- मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भैंसदेही पुलिस सूत्रों ने बताया कि 16 दिसंबर को ग्राम घुघरी में एक युवक की हत्या की सूचना मिलने पर फरियादी ललसू उईके (55) ने अपने पुत्र राजू उईके (30) की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने की रिपोर्ट थाना भैंसदेही में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और सघन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि मृतक की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिलवाया।
पुलिस ने पूनम उईके सहित महाराष्ट्र के अमरावती निवासी सोहेल, शेख जशीम और शेख फेजान को गिरफ्तार किया है। मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित