बारां , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में बारां की जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उपस्थित रहे। बैठक में न्यायालय की अनुपालना में फौजदारी मामलों पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को रुके हुए वेतन भत्ते दिये जाने का निर्णय करके राहत प्रदान की गयी।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से प्राप्त 504 अध्यापकों के स्थायीकरण का बैठक में अनुमोदन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित