अलवर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में अलवर में दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने गुरुवार को एक टैम्पो से 475 किलो मिलावटी घी बरामद किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि सूचना मिली कि जेल सर्किल के पास एक टेंपो मिलावटी घी के कैन लेकर जा रहा है। इस पर दल तुरंत मौके पर पहुंचा और टेंपो की जांच की तो 14 कैन में करीब 475 किलो घी भरा हुआ पाया।
उन्होंने बताया कि घी की गुणवत्ता पर संदेह होने पर नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। प्रारंभिक जांच में मिलावट की आशंका जताई गई, जिसके बाद पूरी खेप को मौके पर ही जब्त कर लियागया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित