रांची , नवम्बर 30 -- वनडे इतिहास में यह सिर्फ़ नौवीं बार है, जब किसी पुरूष वनडे में तीन 33 उम्र के बल्लेबाज़ों ने 50 की पारियां खेली हैं- रोहित शर्मा (38), विराट कोहली (37) और केएल राहुल (33)।
विराट कोहली (135) की शतकीय, रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए ऐसा सिर्फ़ एक बार और हुआ है, जब 2007 के वड़ोदरा वनडे में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ सौरव गांगुली (34), राहुल द्रविड़ (34) और सचिन तेंदुलकर (33) ने 50 की पारियां खेली थीं।
भारत ने इस पारी में कुल 16 छक्के लगाए। सिर्फ़ छह बार ही किसी वनडे पारी में भारत ने इससे अधिक छक्के लगाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित