पटना , नवंबर 01 -- पटना जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा के चुनाव में 32 पदों के लिए 122 वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किया और इसके साथ ही नामांकन पत्र दायर किए जाने की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गई।

पटना जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा के 18 नवंबर 2025 को होने वाले चुनाव के लिए पटना व्यवहार न्यायालय में आज गहमा गहमी का माहौल रहा । अध्यक्ष के लिए 12 ,उपाध्यक्ष के लिए 12 और महासचिव पद के लिए 13 वकीलों ने नामांकन किया है । वहीं संयुक्त सचिव के लिए 16 तो सहायक सचिव के लिए 20 वकीलों ने नामांकन पत्र भरा। ट्रेजरर के लिए तीन ,ऑडिटर के लिए तीन , निगरानी के लिए चार ,वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 और लाइब्रेरी सदस्य के लिए पांच वकीलों ने नामांकन पत्र भरा है।

निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया के पूर्व निर्धारित तिथि पर चार नवंबर 2025 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। नामांकन तीन नवंबर 2025 तक वापस लिया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित