भीलवाड़ा , जनवरी 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 55.47 ग्राम स्मैक बरामद की है । इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई गयी है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग -27 पर दो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 55.47 स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों मनोज बंजारा और राकेश माली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित