सूरजपुर , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ में झिलमिली थाना क्षेत्र के जमडी गांव के पास रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक 108 एम्बुलेंस द्वारा बाइक को टक्कर मारने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद बाइक शोरूम संचालक ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय पर उपचार संभव हो पाया।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक भैयाथान से ओड़गी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही 108 एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक से जा टकराई। यह एक जोरदार टक्कर थी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है, जबकि एक घायल की हालत सामान्य है।
जिला अस्पताल सूरजपुर में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर कर दिया। तीसरे घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस का चालक वाहन को लेकर सीधे झिलमिली थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। झिलमिली पुलिस का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित