पटना , जनवरी 03 -- बिहार में पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 1.210 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 दानापुर,अमरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को मनेर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सादिकपुर गांव निवासी नागेन्द्र राय अपने घर में बने किराना दुकान में गांजा की विक्री करता है। इस सूचना के आधार पर मनेर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया ।

श्री झा ने बताया कि गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापामारी की। छापामारी के क्रम में 1.210 किलोग्राम गांजा, 150 चिलम, 438 गोगो, 25,540 रूपया, एक मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त नागेन्द्र राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित