बीड , अक्टूबर 15 -- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं प्रमुख ओबीसी नेता धनंजय मुंडे 17 अक्टूबर को बीड शहर में होने वाली 'महा यलघर सभा' में शामिल होंगे।

श्री मुंडे ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस रैली का नेतृत्व समता परिषद के संस्थापक और वरिष्ठ मंत्री छगन भुजबल करेंगे। श्री मुंडे ने यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एडवोकेट सुभाष रावत ने परली में एक बैठक के दौरान उन्हें औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, जबकि श्री छगन भुजबल ने भी व्यक्तिगत रूप से उनसे फ़ोन पर संपर्क करके उनकी उपस्थिति का अनुरोध किया था। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों निमंत्रण स्वीकार कर लिए हैं और इस मंच का उपयोग ओबीसी एकता और उनके आरक्षण अधिकारों की रक्षा के लिए करने का इरादा रखते हैं।

श्री मुंडे ने सामाजिक न्याय और आरक्षण से जुड़े मुद्दों से अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मराठा आरक्षण के साथ-साथ बंजारा, धनगर और मुस्लिम समुदायों से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम किया है। उन्होंने दोहराया कि जिस तरह उन्होंने अन्य समुदायों के लिए संघर्ष किया है, उसी तरह वे ओबीसी आरक्षण की सुरक्षा के लिए भी उतने ही प्रतिबद्ध हैं। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि वे आगामी 'महा यलघर सभा' के दौरान ओबीसी अधिकारों पर एक विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित