श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय दिशा समिति में श्रीगंगानगर के डॉ मोहित टांटिया को सदस्य नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति आदेश जारी करते हुए राज्य और जिला स्तर पर होने वाली दिशा की बैठकों में डॉ टांटिया को आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। श्रीगंगानगर में टांटिया समूह के महाप्रबंधक डॉ. विकास सचदेवा ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए देशभर में कई कल्याणकारी योजनाओं पर काम हो रहा है। इन योजनाओं की सफल क्रियान्वयन की निगरानी के लिए हर राज्य में दिशा समितियों का गठन राज्य और जिला स्तर पर किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान की राज्य स्तरीय विकास समन्वय और निगरानी समिति-दिशा का अध्यक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को नियुक्त करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री सह अध्यक्ष, ग्रामीण विकास सचिव सदस्य सचिव, सांसद राजकुमार रोत, दुष्यंत सिंह, अमराराम, राहुल कस्वां, हनुमान बेनीवाल, घनश्याम तिवाड़ी, प्रमोद तिवारी के साथ विधायक सुभाष मील, हमीर सिंह भायल, शंकरलाल डेचा, गुरवीरसिंह, श्रवण कुमार, भीमराज भाटी को सदस्य बनाया गया है। डा़ॅ सचदेवा ने बताया कि इसी क्रम में डॉ टांटिया को गैर-सरकारी सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया है। यह समिति 29 विभागों की 89 योजनाओं की समीक्षा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित