पौड़ी गढ़वाल , नवम्बर 14 -- उत्तराखंड के पौडी जिला के कोटद्वार उद्योग केंद्र में शुक्रवार को "एक जनपद - दो उत्पाद" योजना के अंतर्गत हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पादों तथा फल प्रसंस्करण पर केंद्रित बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग द्वारा की गयी। बैठक का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिले में उपलब्ध जड़ी-बूटियां, फल एवं अन्य कृषि/वन उत्पाद सीधे ही वहां स्थापित उद्योगों को उपलब्ध कराए जाएं, जिससे स्थानीय उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा मिल सके।

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय डाटा का संकलन कर एकीकृत प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि इन जानकारियों के आधार पर जनपद स्तर पर हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे स्थानीय उद्योगों को मजबूती और किसानों को बेहतर लाभ मिल सके।

प्रतिभागियों ने जिले में उपलब्ध औषधीय पौधों, जड़ी-बूटियों, फलों, सब्जियों और अन्य उपज की वार्षिक उपलब्धता, उत्पादन क्षमता और बाजार संभावनाओं पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। नाबार्ड द्वारा हर्बल उत्पादों से संबंधित बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेंज, वित्तीय सहायता योजनाओं और संभावित बाजार समर्थन की जानकारी भी प्रस्तुत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित