नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को वाराणसी से शुरू हुई 'एक कदम गांधी के साथ ' यात्रा मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुँच गयी।

सर्व सेवा संघ वाराणसी से यहां राजघाट तक एक हजार किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में गांधीवादी शामिल हैं। इस पदयात्रा का उद्देश्य जनता को नफ़रत और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमलों के प्रति और शांति, न्याय, समानता तथा संवैधानिक मर्यादा के मूल्यों की रक्षा के लिए जागरूक करना है।

पदयात्रा में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी मंगलवार को दिल्ली में शामिल हुए। उन्होंने मोदी सरकार पर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू तथा स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया। श्री चौधरी ने कहा कि यह सरकार गांधीवादी और नेहरूवादी संस्थानों को निशाना बना रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित