यरूशलम/गाजा , नवंबर 14 -- इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि इजरायल को गुरुवार रात गाजा पट्टी में रेड क्रॉस के माध्यम से एक और बंधक के अवशेष मिले।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अवशेष को गाजा पट्टी के अंदर सेना और शिन बेट सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया। कार्यालय ने कहा कि वहां से शव को इजरायल लाया जाएगा, जहां उसकी पहचान की जाएगी। यह हस्तांतरण इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते का हिस्सा है। इससे पहले गुरुवार को, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और हमास ने शव को इजरायल को सौंपने की बात कही थी। यह दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के उत्तर में मोराग क्षेत्र में मिला था। समूहों ने मृत बंधक की पहचान नहीं बताई। नवीनतम हस्तांतरण से पहले, हमास ने मौजूदा युद्धविराम के तहत 24 बंधकों के अवशेष इजरायल को सौंप दिये थे। यदि नवीनतम मृत बंधक की पहचान की पुष्टि हो जाती है, तो हमास के पास गाजा में तीन और बंधकों के शव हैं जिन्हें इजरायल वापस करना होगा।
गौरतलब है कि 10 अक्टूबर से लागू हुए युद्धविराम के कारण गाजा में इजरायली हमलों में काफी कमी आयी है, लेकिन इजरायल ने पूरी तरह से हमला रोका नहीं है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 11 अक्टूबर से अब तक इजरायली गोलीबारी में कम से कम 260 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 632 घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 से इजरायली हमलों में मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 69,187 हो गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित