चंडीगढ़ , दिसंबर 10 -- हरियाणा बीज विकास निगम अध्यक्ष देव कुमार शर्मा ने बुधवार को कहा कि जल्द ही राज्य में 'अपनी सब्जी-अपना फल' योजना शुरू होने वाली है।
यह जानकारी श्री शर्मा ने पंचकूला में आयोजित निगम की 51वीं वार्षिक आम बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। बैठक में प्रबंध निदेशक राज नारायण कौशिक, निदेशक मनोज बबली, दारा सिंह, नानू राम यादव, कंपनी सचिव सहित बड़ी संख्या में शेयरधारक किसान मौजूद रहे।
श्री शर्मा ने बताया कि योजना के तहत वे लोग भी अपने लिए ताज़ी सब्जियां और फल उगा सकेंगे जिनके पास खेती के लिए भूमि या पर्याप्त जगह नहीं है। नागरिक गमलों में या छतों पर मौसमी सब्जियां और फल उगा सकेंगे। निगम इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराएगा और बिना कीटनाशक उपयोग के प्राकृतिक तरीकों से उत्पादन का मार्गदर्शन भी देगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और हरियाणा में सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित की जा रही है। निगम किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर उनकी पैदावार और आय बढ़ाने पर लगातार ध्यान दे रहा है।
बैठक में किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर भी मंथन किया गया और बीज बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अधिकांश किसानों की समस्याओं का समाधान बैठक के दौरान ही कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित