बैतूल , नवंबर 14 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक होटल से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में कल देर शाम गश्त चलाई गई। इस दौरान पुलिस ने 5 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया और एक होटल से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित