अजमेर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में अजमेर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में किशनगढ़ उपखंड के एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर करोड़ों की साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि होटल में चल रहे साइबर ठग गिरोह को धर दबोचा गया । पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी महाराष्ट्र निवासी फरमान, नसीराबाद निवासी कालू सिंह रावत को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पास से नौ मोबाइल फोन, हाई-स्पीड वाईफाई सिस्टम और एटीएम स्वाइप मशीन बरामद की ।

पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन की शुरूआती जांच में करोड़ों रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन के सबूत पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह काउपेएसएमएस ऐप के जरिए लिंक भेजकर लोगों के खाते से रकम निकालकर खाते खाली करता था । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित