नैनीताल , दिसंबर 13 -- उत्तराखंड की नैनीताल जिले की चोरगलिया पुलिस ने भवाली के एक होटल में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिली।
इसके बाद उन्होंने सभी थानों को अलर्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए आखिरकार संदिग्ध को थाना चोरगलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सघन पूछताछ करने पर आरोपी भवाली में हुई चोरी का आरोपी निकला।
यह भी पता चला कि आरोपी कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर के विरुद्ध थाना भवाली में वर्ष 2023 में चोरी का एक मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने रामगढ़ तिराहा, भवाली स्थित एक होटल में मैनेजर रहते हुए लगभग 1,20,000 रुपये नकद, होटल के खातों के चेक अपने खाते में आहरित कर लिए तथा बाद में एक होटल कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हो गया।
आरोपी तभी से फरार था। आरोपी के खिलाफ होटल स्वामी नीरज कुमार (नोएडा, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर थाना भवाली में मामला दर्ज कराया गया था।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अलग-अलग स्थानों पर होटल में काम करता है और ठगी कर फरार हो जाता है। वर्तमान में वह चोरगलिया स्थित एक होटल में कार्यरत था।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रानीखेत, द्वाराहाट समेत अन्य क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित