हनुमानगढ़ , नवम्बर 03 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों से 34 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल पर जा रहे दो युवकों को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उनके पास 34.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उनकी पहचान मुगल ए आजम (20) और आमिर खान (27) के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित