श्रीगंगानगर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूरतगढ़ मार्ग पर एक युवक को गिरफ्तार करके उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को देर शाम होम लैंड सिटी में छापा मारकर हरदीप सिंह को पकड़ा और उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। वह नशा करने का आदी है और मजदूरों को हेरोइन बेचता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित