सोलन , दिसंबर 11 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी देवरा में गाय का दूध पीने से 15 स्कूल शिक्षक और बीएड की ट्रेनिंंग ले रहे व्यक्ति बीमार पड़ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी शिक्षकों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ जरूरी जांच और इंट्राडर्मल इंजेक्शन लगाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।
गौरतलब है कि जिस गाय का दूध शिक्षक पीते थे, उसे एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को सभी पीडि़तों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पहले डॉक्टरों को मामले समझ नहीं आ रहा था कि दूध पीने के बाद लोग कैसे बीमार पड़ गए।
अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के बाद सभी मामलों की समीक्षा की और पाया कि जिस गाय का दूध पिया गया था, वह पागल हो गई थी। करीब 15 लोगों ने दूध पिया था, जो जिले के जौनाजी इलाके से आया था। यह भी पुष्टि हुई कि किसी भी स्कूली बच्चे ने दूध नहीं पिया था।
क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश पंवार ने बताया कि करीब 15 लोग इलाज के लिए अस्पताल आए थे और उन्हें इंट्राडर्मल इंजेक्शन लगाए गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोई भी व्यक्ति ऐसे ही लक्षणों के साथ अस्पताल नहीं आया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित