बिलासपुर , दिसंबर 31 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिलासपुर जिले के घुमारवीं में दो विशाल वाणिज्यिक परिसरों के साथ एक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।
नगर एवं ग्रामीण योजना मंत्री राजेश धरमानी ने बुधवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए इन दो महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में एक डिजिटल विश्वविद्यालय और दो वाणिज्यिक परिसरों की स्थापना से इस क्षेत्र के विकास को नयी दिशा मिलेगी।
श्री धरमानी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के अंतर्गत घुमारवीं में बहुविषयक नवाचार, कौशल, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमआईआईएसटीईआर) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य के युवाओं को नवाचार, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह संस्था डिजिटल रूप से सशक्त, कुशल एवं आत्मनिर्भर कार्यबल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी जो राज्य के युवाओं को नए रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी। इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने घुमारवीं क्षेत्र के मोहल मौजा पानोल शहरी क्षेत्र और औहर में आधुनिक वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित