मुंबई , अक्टूबर 20 -- बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता असरानी का सोमवार को यहां निधन हो गया।

वह 84 वर्ष के थे।

असरानी के निजी सचिव बाबूभाई ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे असरानी को गत चार दिन पहले मुंबई में जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज दोपहर उन्होंने अंतिम सांसे ली।

84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है.दिवंगत अभिनेता का आज शाम को ही मुंबई के सांताक्रूज़ इलाक़े के शास्त्री नगर स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य समेत क़रीबी लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित