देहरादून , नंवम्बर 04 -- उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को राजाजी पार्क की खानपुर रेंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बताया कि डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर आज जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 01 अदद हाथी दांत, जिनकी लम्बाई 22 इंच लगभग ओर गोलाई 9 इंच, वजन 2.400 किलोग्राम, बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया गया कि एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी से मैनुवली सूचना मिली थी कि बुग्गावाला क्षेत्र से वन्य जीव जन्तुओं के अंगो तथा हाथी दांत की अवैध तस्करी हो रही है। जिसे एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित