वाड्रफनगर/बलरामपुर , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव में रविवार को हाथी के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह के समय की बताई जा रही है, जब क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। बुजुर्ग व्यक्ति किसी कार्य से गांव के आसपास निकले थे, तभी जंगल की ओर से आ रहे हाथी से उनका आमना-सामना हो गया। अचानक हुए इस आमने-सामने से हाथी भड़क गया और उसने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को रेस्क्यू किया। इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों की सहायता से सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित