नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के लोग शिक्षा, प्रशासन, व्यापार और तकनीकी सहित अनेक क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा यही इस क्षेत्र की वास्तविक ताकत है।
श्री बिरला ने आज यहां आयोजित छठें हाड़ौती स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि हाड़ौती क्षेत्र का योगदान राष्ट्रीय विकास की धारा से सीधा जुड़ा है। यह स्नेह मिलन केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी विरासत, परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का संकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के लोग शिक्षा, प्रशासन, व्यापार और तकनीकी सहित अनेक क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और यही इस क्षेत्र की वास्तविक ताकत है।
उन्होंने कहा कि हाड़ौती का व्यक्ति चाहे देश और दुनिया में कितना भी आगे क्यों न चला जाए, उसकी बोली हमेशा हाड़ौती ही रहेगी। हाड़ौती क्षेत्र को उन्होंने ऐसा कार्यक्षेत्र बताया जहां कभी भी दो जून की रोटी का संकट नहीं रहा, इसलिए यहां के लोग बहुत अधिक विस्थापित नहीं होते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में हाड़ौती क्षेत्र के लोगों को देखकर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभव हुआ है।
श्री बिरला ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि जब भी वे अपने गांव, कस्बों या क्षेत्र में जाएं तो वहां के लोगों की समस्याओं और मुद्दों को सामने लाएं और उन्हें उनके कार्यालय तक पहुँचाएं। चाहे किसी मरीज को अस्पताल में दिखवाने की व्यवस्था करनी हो, किसी की पेंशन संबंधी दिक्कत हो, खाद्य सुरक्षा योजना से नाम जुड़वाना हो या कोई अन्य विषय, उनके कार्यालय के दरवाजे हाड़ौती क्षेत्र के हर व्यक्ति के लिए सदैव खुले हैं।
उन्होंने कहा कि हाड़ौती के गांवों और कस्बों के लोग, विशेषकर युवा पीढ़ी, दिल्ली जैसे बड़े शहरों और देश की राजधानी में सफलता प्राप्त करने वालों से प्रेरणा ले। यह उनकी जिम्मेदारी भी है कि वे क्षेत्र के लोगों की मदद करें और समाज को दिशा दें। उन्होंने गर्व से कहा कि आज कोटा का पत्थर, कोटा का धनिया, कोटा डोरिया साड़ी और कोटा की कचोरी देश ही नहीं, पूरी दुनिया में पहचान बनाए हुए हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि कोटा, बूंदी और पूरे हाड़ौती क्षेत्र की इस पहचान को और आगे बढ़ाएं। साथ ही गांव-कस्बों में बैठे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। दिल्ली में रहकर और देश की राजधानी में कार्य करते हुए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित