बैतूल , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-47) पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक राजीव वर्मा ने इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

पंप संचालक के अनुसार, कई भारी वाहन प्रतिदिन डीजल भरवाने के बाद हाईवे किनारे खड़े रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर रात के समय ट्रकों की डीजल टंकियों के ताले तोड़कर डीजल चोरी कर लेते हैं। 31 दिसंबर की रात करीब 3 बजे और इसके बाद एक दिन तड़के पंप के आसपास डीजल चोरी की घटनाएं हुईं।

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं। फुटेज में देखा गया कि 4 से 5 चोर लग्जरी वाहनों से मौके पर पहुंचते हैं और कुछ ही मिनटों में ट्रकों से बड़ी मात्रा में डीजल निकाल लेते हैं। चोर प्लास्टिक की बड़ी केन में डीजल भरकर फरार हो जाते हैं। आशंका जताई जा रही है कि डीजल निकालने के लिए विशेष उपकरण या तकनीकी फनल का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं पेट्रोल पंप और वहां कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित