भरतपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में डीग जिले में नगर के पूर्व विधायक वाजिब अली के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हर्ष गोलीबारी करने वाले उनके चचेरे भाई को सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके बुधवार को उसकी पैदल परेड कराई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी चार वर्ष से फरार था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस हथियार से गोलीबारी की गई थी वह पूर्व विधायक का ही था।
उल्लेखनीय है कि 26 मार्च 2022 को वाजिब अली के स्वागत कार्यक्रम में की गई हर्ष गोलीबारी का वीडियो सामने आने पर जांच में रामसिंहपुर निवासी विधायक का भाई इंजमाम और सीकरी निवासी अज्जी की पहचान हर्ष फायरिंग करने वालों के रूप में हुई थी। दोनों ने हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश भी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस उसे पैदल ही पूर्व विधायक वाजिब अली के घर ले गई जहां आरोपी ने हथियार के बारे में पुलिस को जानकारी दी, लेकिन घर से हथियार बरामद नही हो सका। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित