पुणे , दिसंबर 12 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान अंकित कुमार (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर हरियाणा ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग ग्रुप बी मुकाबले में राजस्थान को 22 गेंदों शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा को चार अंक मिल गये है।
राजस्थान आज यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक नाबाद 37 रनों की पारी खेली। शुभम गढ़वाल ने (33), राहुल चाहर (20), कप्तान मानव सुथार (15) और मुकुल चौधरी (12) रन बनाकर आउट हुये। हरियाणा के लिए अंशुल कम्बोज और इशांत भारद्वाज ने दो-दो विकेट लिये। अमित राणा और सामंत जाखड़ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित