हरिद्वार , दिसंबर 30 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में थाना श्यामपुर पुलिस ने सोमवार देर रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कांगड़ी और श्यामपुर सहित सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर शोर-शराबा कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित