हरिद्धार , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में पुलिस ने 12.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मिशन ''ड्रग्स फ्री देवभूमि'' को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपदभर में नशा तस्करों के खिलाफ कठोर अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को लक्सर क्षेत्र से आरोपी अनिकेत चौहान निवासी गोलभट्टा मिलाप नगर रुड़की (हरिद्वार) को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 12.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित