हरदोई , दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच तीन पिकअप एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया लखनऊ-हरदोई मार्ग पर कछौना थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के पास तीन पिकअप वाहन आपस में टकरा गए। एक के पीछे एक लगातार भिड़ंत होने से दो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा इतना भीषण था कि एक पिकअप के चालक को दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भेजा गया जहां एक को मृत घोषित किया गया जिसकी पहचान फुरकान (33) के रूप में हुई जबकि घायल आजम को सीएचसी कछौना से हरदोई मेडिकल कालेज भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था जिसके चलते यह घटना हुई।बताया जाता है कि पहले आगे चल रही पिकअप अचानक स्लो हुई और पीछे से आ रही दो अन्य पिकअप एक के बाद एक जाकर भिड़ गईं।जानकारी के अनुसार तीनों पिकअप लखनऊ से लकड़ी लेकर हरदोई जा रही थीं। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित