हरदोई , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बेहटा गोकुल क्षेत्र में घर में अकेली रह रही पूर्व प्रधान की वृद्ध पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बुजुर्ग की हत्या इलेक्ट्रिक प्रेस वाले तार से की गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा लूट की नियत से घर में दाखिल हुआ और फिर वृद्ध महिला के देखने या जागने पर कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया। वृद्ध महिला का शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने खुलासे के लिए दो टीमें गठित की हैं और जल्द ही घटना के पर्दाफाश का दावा किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि क्षेत्र के बलहेरा गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री देवी अपने घर में अकेली रहती थीं, उनके पति रणवीर सिंह जो की गांव के प्रधान रहे थे उनका दो साल पहले निधन हो गया था जबकि उनके बच्चे और बाकी परिजन लखनऊ में रहते हैं। यहाँ काफी बड़े मकान में सावित्री देवी अकेली ही रहती थी। मंगलवार को पूरे दिन सावित्री घर से बाहर नहीं निकलीं, जिससे पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने इसकी सूचना मंगलवार रात में फोन पर उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही रात में ही परिजन गांव पहुंचे। जब परिजन घर के अंदर जाकर देखा कि सावित्री का शव चारपाई पर पड़ा मिला। मृतका का गला प्रेस वाले तार से कसा हुआ था। घर की हालत देखकर लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित