देहरादून, दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के देहरादून में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की तरह वर्षवार किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर नर्सिंग बेरोजगार अभ्यर्थियों ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास की ओर कूच किया।

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी पहुंचे, और उनकी मांगों को जायज बताया। इससे पहले सभी बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थी बिंदाल पुल के पास एकत्रित हुए, उसके बाद हरक सिंह रावत के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालते हुए धन सिंह रावत के आवास की तरफ बढे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यमुना कॉलोनी के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

इससे नाराज बेरोजगार सड़क में धरने पर बैठ गये और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग अभ्यर्थियों को आंदोलन करते हुए सात दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा कि इनका अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा संघर्ष वाजिब है, उन्होंने कहा कि सरकार को नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार करना चाहिए, जिससे नर्सिंग कोर्स कर चुके बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। लेकिन सरकार इस दिशा मे कोई कदम नही उठा रही है, उन्होंने इसे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बताया है।

श्री हरक सिंह का कहना है कि इनकी लड़ाई व्यक्तिगत रूप से वह खुद लड़ रहे हैं, आवास घेराव करने से पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को फोन करके बताया कि हम आपके आवास आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि आपको पता नहीं था कि हम आज आपके आवास की ओर आ रहे हैं, किंतु उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें बताया कि वह पश्चिमी बंगाल से 18 तारीख को देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्होंने फोन पर आश्वस्त किया है कि बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांगों पर बैठकर बातचीत की जाएगी।

नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने वर्तमान नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति व भर्ती पोर्टल को तत्काल बंद करने, और भर्ती प्रक्रिया को पहले की तरह ईयरली वाइज किये जाने, उत्तराखंड मूल के निवासियों को भर्तियों में प्राथमिकता दिए जाने व आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष आयु छूट दिए जाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित