जयपुर , नवंबर 12 -- राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सभी चाहते है कि मतदाता सूची की छंटनी हो और गलत नाम उसमें ना जोड़े जाए लेकिन आज जो देश का माहौल है, इस कारण कांग्रेस सहित विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।

श्री पायलट यहां मीडिया से कहा "कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के तमाम नेता, सब लोग सब जगह इसका विरोध क्यों कर रहे है यह पहली बार तो हो नहीं रहा है, विरोध इसलिए हो रहा है कि जिस जल्दबाजी में और जिस मंशा के साथ गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) बिहार में किया था वो हम सबने देखा है ।हम नहीं चाहते कि निर्वाचन आयोग अपने मनमानी तरीक़े से किसी भी दल का राजनैतिक हित साधे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित