पटना , अक्टूबर 14 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) -सेक्यूलर ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तालमेल के तहत मिले सभी छह सीटों पर मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने सूची जारी करते हुये बताया कि इमामगंज (सु) से श्रीमती दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी (सुरक्षित) से ज्योति देवी,अतरी से रोमित कुमार,सिकंदरा (सुरक्षित) से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुंबा (सुरक्षित) से ललन राम को उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव में राजग में सीटों के बंटवारे पर समझौता हुआ था। सीट बंटवारे के तहत भाजपा 101, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) 101, लोक जनशति पार्टी (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित