हमीरपुर , दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के गोहांड विकासखंड के मसगवां गांव की गौशाला में दो गोवंशो की सर्दी से मौत हो जाने पर जिला विकास अधिकारी ने मंगलवार शाम को ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
जिला विकास अधिकारी(डीडीओ) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मसगवा गांव में गौशाला में सर्दी से बचाव के लिये गौवंशों के लिये कोई प्रबंध नही किया गया था जिससे सोमवार को दो गौवंशों की मौत व शवों को कुत्तो द्वारा नोचे जाने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियो ने जांच पडताल शुरु कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित