हमीरपुर , दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना नदी के पुल पर मंगलवार शाम बाइक सवार महिला ब्रेकर में उछल कर हाईवे पर गिर गई और इस बीच पीछे से आ रहा डंपर कुचलता हुआ निकल गया।

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर के जाफरगंज थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी रामा देवी (56) सदर कोतवाली के सहजना गांव अपने मायके बीमार मां राजाबाई को देखने के बाद मंगलवार शाम अपने पुत्र के साथ बाइक में बैठकर ससुराल श्यमापुर लौट रही थी। यमुना पुल के पार पहुंचते ही ब्रेकर में महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से नीचे हाईवे पर गिर गई। जब तक बेटा कुछ समझ पाता कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर महिला को कुचलता हुआ निकल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित