हमीरपुर , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुछेछा वार्ड में गुरुवार दोपहर बाद साई कंस्ट्रक्सन कंपनी के मिक्सर प्लांट में मिक्सर मशीन में गिरने से मजदूर के शरीर के कई टुकड़े हो गये।

पुलिस के मुताबिक कुछेछा वार्ड में साई कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण सामग्री बनाने का प्लांट बनाया है। आज उसी प्लांट में कुछेछा निवासी बब्बू निषाद (35) मिक्सर मशीन में अन्य मजदूरो के साथ सिर में सीमेंट की बोरी कर मिक्सर मशीन में डाल रहा था तभी उसका संतुलन बिगड गया और वह मिक्सर मशीन में गिर गया। गिरते ही मजदूर के शरीर के कई टुकड़े हो गये। मंजर देखकर प्लांट में भगदड मच गयी।

कुछेछा चौकी इंचार्ज मौके पर जाकर जांच पडताल की जबकि भारी भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया। नगर पालिका हमीरपुर के चेयरमैन कुलदीप निषाद मौके पर जाकर मजदूरों से जानकारी ली। उन्होने शासन से मांग की है कि मजदूरों को सेफ्टी किट प्रदान की जाये ताकि मजदूरों की असमय मौत न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित