हमीरपुर , दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक एक्सप्रेसवे की रेलिंग से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव निवासी प्रत्यूष वाजपेयी (45) अपने साथी आयुष मिश्रा के साथ बाइक से नौगांव से राठ होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते उरई की ओर जा रहे थे। रास्ते में जरिया थाने के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिया गांव के पास अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित