कोलकाता , जनवरी 26 -- लेखिका और फैशन समीक्षक शेफाली वासुदेव ने सोमवार को कहा कि भारतीय राजनेता अपने पहनावे को लेकर सुरक्षित रास्ता अपनाना पसंद करते हैं, परिचित शैलियों का पालन करते हैं और कुछ भी ऐसा पहनने से बचते हैं जो अलग दिखे।

कोलकाता लिटरेरी मीट 2026 में अपनी पुस्तक 'स्टोरीज वी वियर' पर चर्चा करते हुए सुश्री वासुदेव ने कहा, "हालांकि हमारे रेलवे स्टेशन चमक रहे हैं, हमारे हवाई अड्डे बदल गए हैं और भारत को लगातार बदलता हुआ बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक पहनावा नए रूप वाले भारत का सौंदर्य दर्शाने में विफल रहा है और जिस तरह से हमारे राजनेता कपड़े पहनते हैं वह रूढ़िवादी होती है और उसमें मौलिकता का अभाव होता है।"सुश्री वासुदेव ने कहा कि हालांकि राजनेता कपड़ों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते लेकिन वे उन पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में राजनेता अपनी छवि को बेहतर ढंग से पेश करने में हद से ज्यादा निवेश करते हैं और फिर भी इन सब बातों से इनकार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित